कौन हैं डॉ एंथोनी फाउची, जिन्होंने दी है कोरोना जड़ से खत्म ना होने की चेतावनी

एंथनी स्टीफन फाउची अमेरिकी फिजीशि‍यन और इम्यूनोलॉजिस्ट यानी प्ररतिरक्षाविज्ञानी हैं. उनका जन्म 24 दिसंबर, 1940 में हुआ था. डॉ एंथनी ने साल 1984 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिसीज (NIAID) के निदेशक के रूप में कार्य किया है. फिर जनवरी 2020 से वो संयुक्त राज्य अमेरिका में 2019-20 कोरोनोवायरस महामारी को संबोधित करने वाले व्हाइट हाउस कोरोनावायरस टास्क फोर्स के प्रमुख सदस्य हैं.


जानिए कोरोना पर डॉ फाउची ने क्या कहा


सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. फाउची ने कहा कि कोरोना वायरस फैलने से पहले अमरीका जिस स्थिति में था वहां शायद कभी नहीं पहुंच पाएगा अगर इस महामारी का कोई असरदार इलाज या वैक्सीन नहीं मिलते. मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या बिना किसी वैक्सीन या इलाज के देश में हालात सामान्य हो सकते हैं? इस पर डॉ. फाउची ने कहा कि यदि सब कुछ सामान्य होने का मतलब है कि कभी कोरोना वायरस जैसी महामारी आई ही नहीं, मुझे नहीं लगता कि ऐसा तब तक संभव हो पाएगा जब तक कि हम आबादी को इससे पूरी तरह बचा पाने में समर्थ न हो जाएं.